Virat Kohli Injury: विराट कोहली की चोट पर बड़ा अपडेट, दूसरे ODI में खेलने को लेकर आया अंतिम फैसला...
![Virat Kohli Injury Virat Kohli Injury](https://www.swadeshnews.in/h-upload/2025/02/08/1469993-history-of-boxing-day-test-49.webp)
Virat Kohli Injury
Virat Kohli Injury: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की शानदार शुरुआत की। नागपुर में खेले गए पहले मैच में 4 विकेट से जीत दर्ज की। हालांकि इस जीत के बावजूद फैंस थोड़े चिंतित थे क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल सके थे। अब सभी की निगाहें 9 फरवरी को होने वाले दूसरे वनडे पर थीं यह जानने के लिए कि कोहली खेलेंगे या नहीं। इस सस्पेंस से अब पर्दा उठ चुका है। टीम इंडिया और कोहली के फैंस के लिए खुशखबरी है कि वह पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और दूसरे वनडे में मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं।
घुटने की चोट बनी बाधा
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को ओडिशा के कटक में खेला जाएगा। सभी की नजरें विराट कोहली की फिटनेस पर टिकी थीं। उनका पहले मैच से बाहर होना फैंस के लिए हैरानी भरा था क्योंकि पिछले 15 सालों में उन्होंने अपनी शानदार फिटनेस के दम पर बहुत कम मुकाबले मिस किए हैं। हालांकि हाल ही में खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली को अचानक घुटने की चोट के कारण पहला वनडे छोड़ना पड़ा जिससे उनके प्रशंसक चिंतित हो गए थे।
7 महीने बाद वनडे में वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले विराट कोहली की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी थी लेकिन अब राहत की खबर आ चुकी है। पूर्व भारतीय कप्तान पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और दूसरे वनडे में खेलने के लिए तैयार हैं। शनिवार 8 फरवरी को बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि कोहली अब पूरी तरह फिट हैं और इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी तय है। खास बात यह है कि इस मुकाबले के साथ ही कोहली 7 महीने बाद वनडे फॉर्मेट में वापसी करेंगे जो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनके लिए तैयारी का बेहतरीन मौका होगा।
🚨 𝑩𝑹𝑬𝑨𝑲𝑰𝑵𝑮 🚨
— Sportskeeda (@Sportskeeda) February 8, 2025
Indian batting coach Sitanshu Kotak confirms that Virat Kohli is fully fit and will feature in the second ODI against England in Cuttack 🇮🇳🏏#India #ViratKohli #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/P93pF1Md3c
कोहली की वापसी से बनेगा प्लेइंग इलेवन में असमंजस
विराट कोहली की वापसी के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्लेइंग इलेवन में उनके लिए कौन जगह छोड़ेगा। इस पर बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने कोई खुलासा नहीं किया। वहीं उन्होंने साफ कहा कि अंतिम फैसला कोच और कप्तान लेंगे। नागपुर वनडे में यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू करते हुए ओपनिंग की थी लेकिन मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने बताया कि असल में वह इस मुकाबले में खेलने वाले नहीं थे। कोहली की चोट के चलते उन्हें मौका मिला। अय्यर ने इस मैच में सिर्फ 30 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जड़ा जिससे उन्हें बाहर किए जाने की संभावना कम लग रही है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए युवा ओपनर जायसवाल को ही टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है।