Anil Kumble 10 Wickets: भारत-पाक मैच के दिन दुल्हन का भाई गायब! अनिल कुंबले ने साझा की 10 विकेट वाली ऐतिहासिक पारी की अनसुनी कहानी

भारत-पाक मैच के दिन दुल्हन का भाई गायब! अनिल कुंबले ने साझा की 10 विकेट वाली ऐतिहासिक पारी की अनसुनी कहानी
X
अनिल कुंबले ने 25 साल पहले एक ही टेस्ट पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचा था। हाल ही में उन्होंने उस ऐतिहासिक मैच से जुड़ी एक दिलचस्प घटना साझा की, जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस चौंक गए।

Cricket on this Day Anil Kumble 10 Wickets: साल 1999, दिल्ली का फिरोजशाह कोटला स्टेडियम और भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज टेस्ट मुकाबला। पाकिस्तान पहला मैच 12 रन से जीतकर आत्मविश्वास से भरा था। वहीं दूसरे टेस्ट में अनिल कुंबले ने ऐसा कहर बरपाया कि इतिहास बन गया। बता दें चौथी पारी में पाकिस्तान के सामने 420 रनों का लक्ष्य था लेकिन कुंबले की फिरकी ने ऐसी आग उगली कि पूरी पाकिस्तानी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। शायद खुद कुंबले ने भी नहीं सोचा था कि वह क्रिकेट के स्वर्णिम पन्नों में अपना नाम दर्ज कराने वाले हैं....!

चौथी पारी में 420 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत शानदार रही। सईद अनवर अर्धशतक जमा चुके थे जबकि शाहिद अफरीदी भी बेहतरीन लय में थे। भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने वेंकटेश प्रसाद, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ और अनिल कुंबले सभी गेंदबाजों को आजमाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पाकिस्तान ने 25 ओवर तक आसानी से 101 रन बना लिए थे लेकिन तभी मैच का मोड़ बदल गया शाहिद अफरीदी का विकेट गिरा, और यहीं से कुंबले का जादू शुरू हुआ।

अनिल कुंबले ने रचा इतिहास, झटके 10 विकेट

दिल्ली टेस्ट में पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत के बावजूद अनिल कुंबले की फिरकी ने मैच का रुख पलट दिया। 101 के स्कोर पर पहला झटका शाहिद अफरीदी (41) के रूप में लगा जिसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। पाकिस्तान ने बिना विकेट गंवाए 101 रन बना लिए थे लेकिन अगले 26 रन के भीतर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। स्कोर 127/5 हो चुका था। कप्तान वसीम अकरम (37) ने हार टालने की कोशिश की लेकिन कुंबले की घातक गेंदबाजी जारी रही। देखते ही देखते पाकिस्तान की पूरी टीम 207 पर सिमट गई। इसके बाद भारत को 212 रनों की शानदार जीत मिली।

जब 10 विकेट लेने के दिन 'गायब' हो गया दुल्हन का भाई

इस ऐतिहासिक दिन से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा खुद अनिल कुंबले ने साझा किया। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले अहमदाबाद में एक व्यक्ति से उनकी मुलाकात हुई जिसकी शादी उसी दिन थी जब कुंबले ने 10 विकेट झटके थे।

कुंबले ने कहा, "उस दिन दुल्हन का भाई अचानक गायब हो गया था, क्योंकि वह मैच देखने में इतना डूबा था कि शादी तक भूल गया। यहां तक कि शादी में आए मेहमान भी टीवी स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पा रहे थे।"

यह वाकया बताता है कि कुंबले की वह पारी सिर्फ क्रिकेट नहीं बल्कि एक यादगार इमोशन बन चुकी थी।

Tags

Next Story