Brisbane Test: मैदान पर दिखा खास नजारा, चौके के बाद उछले कोहली-गंभीर, रोहित की खुशी का वीडियो वायरल

मैदान पर दिखा खास नजारा, चौके के बाद उछले कोहली-गंभीर, रोहित की खुशी का वीडियो वायरल
X
75वें ओवर की चौथी गेंद पर आकाशदीप ने कमिंस को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया.....

Akash Deep Smacks Towering Six : जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत को फॉलोऑन से बचाया। इन दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी हुई। इतना ही नहीं आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगाकर फॉलोऑन टाला। इसके बाद उन्होंने कमिंस की उसी गेंद पर छक्का भी लगाया। आकाशदीप के इन दोनों शॉट्स पर भारतीय ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन देखने लायक था। ड्रेसिंग रूम में कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा बेहद खुश थे।

गौतम - कोहली का हाई-फाई सेलिब्रेशन

कप्तान कमिंस को भारतीय पारी का 75वां ओवर फेंकने के लिए लाया गया। इस ओवर से पहले भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए सिर्फ 4 रनों की जरूरत थी। कमिंस की दूसरी गेंद पर आकाशदीप ने कट शॉट खेलकर गली की दिशा में चौका लगाया। इस चौके को देखने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। दोनों ने एक दूसरे को ताली बजाकर हाई-फाई सेलिब्रेशन किया, जिसके बाद कोहली ने भी रोहित के साथ हाई-फाई किया।

आकाशदीप का छक्का देख चौंक गए कोहली

75वें ओवर की चौथी गेंद पर आकाशदीप ने कमिंस को मिडविकेट के ऊपर से छक्का लगाया। फुल लेंथ बॉल पर आकाश ने स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर छक्का लगाया। पवेलियन में मौजूद कोहली इस छक्के को देखने के लिए अपनी सीट से उठकर खिड़की की तरफ आए। इस दौरान उनका रिएक्शन चौंकाने वाला था। ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी बच्चों की तरह उछलने लगे।

बता दें कि चौथे दिन के स्टंप्स तक आकाशदीप 27 रन बनाकर नाबाद हैं। आकाशदीप ने बुमराह (10*) के साथ आखिरी विकेट के लिए 54 गेंदों पर नाबाद 39 रन जोड़े हैं। जब दोनों खिलाड़ी पवेलियन लौटे तो पूरी टीम ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

Tags

Next Story