Video Viral: कैमरामैन के राज़ का पर्दाफाश! इरफान पठान का कैमरा डेमो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस ने की जमकर तारीफ
Irfan Pathan humor With Cameraman: क्रिकेट समेत सभी खेल समय के साथ लगातार आधुनिक होते जा रहे हैं। एक समय था जब लोग सिर्फ रेडियो पर क्रिकेट मैच की कमेंट्री सुनते थे। इसके बाद धीरे-धीरे क्रिकेट टीवी पर दिखाया जाने लगा। हालांकि, शुरुआती दिनों में टीवी पर क्रिकेट देखने का अनुभव उतना बेहतर नहीं था। लेकिन तकनीकी विकास ने इसे पूरी तरह बदल दिया। अब तो टीवी और मोबाइल पर क्रिकेट के हर एंगल का आनंद लिया जा सकता है। टीवी प्रसारण के दौरान आपने देखा होगा कि कैमरा अक्सर दर्शकों पर जूम करता है। इसी तकनीक को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने यह दिखाया कि क्रिकेट में कैमरा जूम कैसे खेल को और रोमांचक बना देता है।
कैमरामैन के साथ किया लाइव डेमो
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कैमरा जूम की ताकत को लाइव डेमो के जरिए दिखाया। वीडियो में इरफान कैमरामैन के पास जाते हैं और उससे कहते हैं कि स्टेडियम में सबसे ऊपर बैठे तीन फैंस को कैमरे में दिखाएं।
कैमरे का जादू: दूर के फैंस भी नजर आए क्लियर
कैमरामैन इरफान की बात मानते हुए कैमरे को ऊपर की ओर जूम करता है। जैसे ही कैमरा ज़ूम इन करता है, स्टेडियम के दूसरे कोने में बैठे फैंस एकदम साफ नजर आने लगते हैं। ये फैंस इतनी दूर बैठे थे कि उन्हें नंगी आंखों से देख पाना संभव नहीं था। इसके बाद कैमरामैन ज़ूम आउट करता है, जिससे फैंस वापस नजर आना बंद हो जाते हैं।
Ye wohi cameraman hai jo fans ko zoom karta rehta hai. Just look at the zoom 🎥 it’s mind blowing. #prasanna pic.twitter.com/KC7nKxwcVf
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 13, 2025
कैमरामैन की मजेदार टिप्पणी
डेमो के दौरान कैमरामैन मजाक में कहता है, "अच्छा हुआ किसी का घर सामने नहीं है।" इस पर इरफान ने हंसते हुए प्रतिक्रिया दी। वीडियो के कैप्शन में पठान ने लिखा, "यह वही कैमरामैन है, जो फैंस को जूम करता रहता है। जूम की खूबी देखिए, यह शानदार है।"
वीडियो को फैंस का भरपूर प्यार
इरफान पठान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कैमरे की इस शानदार तकनीक और इरफान के मजेदार अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।