IPL 2025: 9 टीमों के कप्तानों का ऐलान, चार फ्रेंचाइजियों ने किए बड़े बदलाव, देखें पूरी लिस्ट...

IPL 2025 Captains List
IPL 2025 Captains List: आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है और रोमांचक मुकाबलों की तैयारियां जोरों पर हैं। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। इस बार का टूर्नामेंट कई बदलावों के साथ और भी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि सभी टीमें नए रूप और नई रणनीतियों के साथ उतरेंगी। केकेआर, आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसी टीमों ने अपने कप्तानों को बदलकर नई शुरुआत की है। 9 टीमों के कप्तानों के नाम सामने आ चुके हैं। आइए, इस आर्टिकल में कप्तानों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
आईपीएल 2025 के लिए डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स ने अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को अपना कप्तान नियुक्त किया है। रहाणे पहले भी इस मेगा इवेंट में कप्तानी का अनुभव रखते हैं। इस बार उनकी अगुवाई में केकेआर एक बार फिर खिताब की ओर देख रही है। उन्हें मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान एक बार फिर पैट कमिंस के हाथों में होगी, जिनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था। दोनों ही कप्तान अपने अनुभव और रणनीतियों से टीमों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने को तैयार हैं।
श्रेयस अय्यर को मिली पंजाब किंग्स की कमान
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कमान इस बार श्रेयस अय्यर को सौंपी गई है, जिन्होंने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स को ट्रॉफी जिताई थी। अय्यर को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की भारी कीमत पर अपने साथ जोड़ा। वहीं, मुंबई इंडियंस इस बार हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मैदान में उतरेगी। दोनों कप्तानों पर अपनी-अपनी टीमों को खिताब दिलाने की जिम्मेदारी होगी, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है।
आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था, लेकिन इस बार टीम अपने छठे खिताब पर नजरें गड़ाए मैदान में उतरेगी। ऐसे में पांड्या पर न सिर्फ अपनी कप्तानी में सुधार करने का दबाव होगा, बल्कि टीम को जीत की राह पर ले जाने की भी बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं, आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान इस बार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंपी गई है, जो इससे पहले कई सालों तक दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा रहे थे। पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स एक नई शुरुआत करना चाहेगी, जिससे टूर्नामेंट का रोमांच और भी बढ़ गया है।
शुभमन गिल पर गुजरात टाइटंस का भरोसा बरकरार
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस को अपना दूसरा खिताब दिलाने की जिम्मेदारी इस बार भी शुभमन गिल के कंधों पर होगी। हालांकि, पिछले सीजन में बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने उन पर अपना भरोसा कायम रखा है। गिल के पास खुद को साबित करने और टीम को फिर से चैंपियन बनाने का सुनहरा मौका होगा। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की कमान एक बार फिर से संजू सैमसन संभालेंगे। दोनों कप्तानों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी, जिससे इस सीजन का रोमांच और भी बढ़ गया है।
रजत पाटीदार को मिली RCB की कप्तानी की जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 के 18वें सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने बड़ा फैसला लेते हुए रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। पाटीदार पहली बार इस अहम जिम्मेदारी को संभालते हुए नजर आएंगे। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की कमान इस बार रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक अपने कप्तान की घोषणा नहीं की है, लेकिन चर्चाओं के मुताबिक केएल राहुल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
बता दें नए कप्तानों और नई रणनीतियों के साथ आईपीएल के इस सीजन का रोमांच अपने चरम पर होगा....