Champions Trophy 2025: दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत ने घोषित की 17 सदस्यीय टीम, देखिए पूरी लिस्ट

Champions Trophy 2025:
X

Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात में होगा, जिसमें भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे और अन्य सभी मुकाबलों की मेज़बानी पाकिस्तान करेगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और यह 9 मार्च तक चलेगा। इसके पहले, श्रीलंका में दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 12 जनवरी से शुरू होगा। भारतीय दिव्यांग टीम का ऐलान हो चुका है, जिसमें कुल 17 खिलाड़ी शामिल हैं।

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम घोषित

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी 2019 के बाद पहली बार आयोजित की जाएगी, जिसके लिए भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद (डीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयन पैनल ने जयपुर में हुए ट्रेनिंग शिविर के बाद टीम का ऐलान किया है। मुख्य कोच रोहित जलानी के नेतृत्व में चुनी गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम का कप्तान विक्रांत रविंद्र केनी को बनाया गया है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी गोपीनाथ सैंटे को दी गई है। मुख्य कोच जलानी ने इस टीम को 'संतुलित' बताते हुए कहा कि यह टीम किसी भी प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के मुकाबले इस प्रकार :


भारत की दिव्यांग चैंपियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत 12 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ होगी, जब दोनों टीमें दोपहर 2:00 बजे मैदान में उतरेगी। इसके बाद, 13 जनवरी को भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा, और 15 जनवरी को श्रीलंका के साथ तीसरी भिड़ंत होगी। भारतीय टीम फिर 16 जनवरी को पाकिस्तान से दूसरी बार खेलेगी, जबकि 18 जनवरी को इंग्लैंड और 19 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ भी मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट का रोमांचक फाइनल मैच 21 जनवरी को खेला जाएगा।

टीम इंडिया स्क्वाड

योगेंदर सिंह (विकेटकीपर), राधिका प्रसाद, देपेंद्र सिंह (विकेटकीपर), सनी गोयत, पवन कुमार, जितेंद्र, नरेंद्र, राजेश, निखिल मन्हास, आमिर हसन, कुणाल दत्तात्रेय फनासे और सुरेंद्र,विक्रांत रविंद्र केनी (कप्तान),रविंद्र गोपीनाथ सैंटे (उपकप्तान), अखिल रेड्डी, आकाश अनिल पाटिल, माजिद मागरे,


Tags

Next Story