Champions Trophy 2025: अब तक सिर्फ दो टीमों के स्क्वाड का ऐलान, भारत के फैसले पर टिकी निगाहें
Two Teams Sqaud Announced For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। फैंस की नजरें खास तौर पर हर टीम के स्क्वाड पर टिकी हुई हैं, ताकि पता चल सके कि कौन-कौन से खिलाड़ी इसमें शामिल होंगे। टूर्नामेंट के लिए टीमें 12 फरवरी तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं।
अब तक केवल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है। बाकी छह टीमों, जिनमें भारत भी शामिल है, ने अभी अपने खिलाड़ियों की सूची जारी नहीं की है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बाकी टीमें कब अपने स्क्वाड की घोषणा करेंगी।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड का ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंडिया टूर के लिए अपनी टीम की घोषणा पिछले महीने ही कर दी थी। हालांकि, इस बार टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं। इंजरी से जूझ रहे बेन स्टोक्स इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे, जो टीम के लिए एक बड़ा झटका है। जो रूट और जोस बटलर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जो टीम की मजबूती का आधार होंगे।
आइए जानते हैं, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने किन खिलाड़ियों को अपने स्क्वाड में जगह दी है।
Big name returns as England reveal squads for India tour and Champions Trophy 2025 👀
— ICC (@ICC) December 22, 2024
Details 👇https://t.co/rVXVMZwMYv
गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन,हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, मार्क वुड, जोस बटलर (कप्तान)।
न्यूजीलैंड ने घोषित किया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड
इंग्लैंड के बाद न्यूजीलैंड ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कप्तानी मिचेल सैंटनर को सौंपी गई है, जो अपने नेतृत्व कौशल और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। न्यूजीलैंड के स्क्वाड में केन विलियमसन, टॉम लैथम, लोकी फर्ग्युसन, डेवोन कॉनवे और डैरिल मिचेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं। ये खिलाड़ी अपनी शानदार फॉर्म और अनुभव से टीम को मजबूती देंगे।
कीवी टीम का स्क्वाड
आइए जानते हैं कि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
Ready for Pakistan and UAE 🏏 #ChampionsTrophy pic.twitter.com/Q4tbhqm0xi
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 11, 2025
डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, विल यंग,केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम, माइकल ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन,नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, बेन सियर्स और विल ओ राउरके,मिचेल सैंटनर (कप्तान),
इन टीमों के स्क्वाड का अभी है इंतजार
भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसी प्रमुख टीमों ने अभी तक अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है। हालांकि, माना जा रहा है कि ये टीमें जल्द ही अपने खिलाड़ियों की सूची जारी कर सकती हैं। फैंस इन टीमों के स्क्वाड को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।