Shahid Afridi: चैंपियंस ट्रॉफी के फैसले से पहले बवाल, अफरीदी ने BCCI पर बोला हमला, उनके बयान से माहौल गरमाया
Shahid Afridi
Shahid Afridi slams BCCI :आगामी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के बीच मामला हर दिन गरमाता हुआ नजर आ रहा है। बीसीसीआई भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के सख्त खिलाफ है। वहीं, पाकिस्तान भी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। इस मामले को लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है। लेकिन उससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ा बयान दिया है।
BCCI पर फूटा अफरीदी का गुस्सा
जानकारी के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर आज फैसला आ सकता है, लेकिन उससे पहले पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है कि "राजनीति और खेल को एक साथ मिलाकर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को मुश्किल में डाल दिया है। उन्होंने लिखा, मैं हाइब्रिड मॉडल न अपनाने के पीसीबी के फैसले के साथ पूरी तरह से खड़ा हूं। वो भी तब जब पाकिस्तान ने 26/11 के बाद सुरक्षा कारणों की परवाह किए बिना पांच बार भारत का दौरा किया। इस समय आईसीसी और उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को सही फैसला लेना चाहिए और निष्पक्ष भी रहना चाहिए।"
क्या है हाइब्रिड मॉडल ?
बीसीसीआई ने आईसीसी को मेल लिखकर अपनी मंशा साफ जाहिर कर दी है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी है। आईसीसी ने पीसीबी को इस बारे में जानकारी दे दी है। जिसके बाद पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खतरे में पड़ गई है। बीसीसीआई ने इसे हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने की बात कही थी जिसके तहत टीम इंडिया के मैच दूसरे देश में कराए जा सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसके लिए तैयार नहीं है।