Flight में बवाल: दिल्ली एयरपोर्ट पर क्रिकेटर के साथ बदतमीजी, फ्लाइट छूटने से बढ़ी मुश्किलें

Abhishek Sharma Incident
X

Abhishek Sharma Incident 

Abhishek Sharma Incident : दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है। बाएं हाथ के भारतीय ओपनर ने खुद सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में जानकारी दी है। अभिषेक ने बताया कि यह घटना इंडिगो एयरलाइन और उसके स्टाफ के बर्ताव से जुड़ी थी। उन्होंने काउंटर मैनेजर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई और इस बुरे अनुभव को अपने करियर का सबसे खराब अनुभव बताया। उनका कहना है कि इस तरह का अनुभव कभी भी और कहीं भी नहीं हो सकता।

काउंटर मैनेजर पर लगाए गंभीर आरोप

टीम इंडिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर एक अजीब वाकया हुआ। अभिषेक ने सोशल मीडिया पर इस घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने सही समय पर सही काउंटर पर पहुंचकर चेक-इन करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बेवजह दूसरे काउंटर पर जाने को कहा गया। इस चक्कर में उनकी फ्लाइट छूट गई और उनकी छुट्टी बर्बाद हो गई। अभिषेक ने काउंटर मैनेजर सुष्मिता मित्तल का नाम लेते हुए कहा कि उनका व्यवहार असहनीय था और इस बुरे अनुभव ने उन्हें निराश कर दिया।



इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए तैयार अभिषेक

अभिषेक शर्मा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने गए हैं। उनकी शानदार फॉर्म को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि वह संजू सैमसन के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। अभिषेक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जहां वह रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल रहे। अब उनकी नजर इंग्लैंड के खिलाफ अपनी फॉर्म को जारी रखने पर है।

Tags

Next Story