अबे कुरुविला बीसीसीआई के नए महाप्रबंधक नियुक्त

X
By - स्वदेश डेस्क |3 March 2022 9:21 AM
Reading Time: नईदिल्ली। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अबे कुरुविला को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। कुरुविला बोर्ड के पूर्व जनरल मैनेजर धीरज मल्होत्रा की जगह लेंगे, जिन्होंने दो महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दिया था।
कुरुविला पिछले साल दिसंबर तक चयनकर्ता के पद पर रहे थे। इससे पहले वह मुख्य जूनियर चयनकर्ता भी रह चुके हैं। बता दें कि कुरुविला ने 6 मार्च 1997 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, जिसके बाद 14 दिसंबर 1997 को उन्होंने भारत की ओर से अंतिम मैच खेला। कुरुविला ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 25 विकेट लिए हैं, जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने 25 मैचों में 25 विकेट हासिल किये हैं।
Next Story