चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अफगानिस्तान के बल्‍लेबाज इब्राहिम जादरान ने सचिन-गांगुली को छोड़ा पीछे, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास…

अफगानिस्तान के बल्‍लेबाज इब्राहिम जादरान ने सचिन-गांगुली को छोड़ा पीछे, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास…
X

लाहौर: अफगानिस्तान के स्टार ओपनर इब्राहिम जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में ऐतिहासिक पारी खेलते हुए कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए मुकाबले में जादरान ने 146 गेंदों में 177 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े।

इस पारी के साथ ही जादरान ने चैंपियंस ट्रॉफी में हाईएस्ट इंडिविजुअल स्कोर का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के बेन डकेट के नाम था, जिन्होंने चार दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 166 रन की पारी खेली थी।

सचिन-गांगुली समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इब्राहिम जादरान की यह पारी न केवल चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे बड़ी पारी बनी, बल्कि उन्होंने इस दौरान भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (141 बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1998) और सौरव गांगुली (141* बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2000) के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।

इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड के नाथन एस्टल (145* बनाम अमेरिका, 2004) और बेन डकेट (166) को भी पछाड़ दिया।

अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर, पाकिस्तान में भी ऐतिहासिक पारी

यह न केवल जादरान के वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी थी, बल्कि यह अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज द्वारा वनडे में बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी बन गया। इससे पहले जादरान ने 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 162 रन बनाए थे। इसके साथ ही यह पाकिस्तान की सरजमीं पर खेली गई चौथी सबसे बड़ी वनडे पारी भी बन गई।

एशियाई बल्लेबाजों में कपिल देव से आगे, गांगुली से पीछे

आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा खेली गई यह दूसरी सबसे बड़ी पारी है। उन्होंने भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव के 175 रन (1983 वर्ल्ड कप) को पीछे छोड़ दिया, लेकिन सौरव गांगुली के 183 रन (1999 वर्ल्ड कप) से वह पीछे रह गए।

इस ऐतिहासिक पारी के दम पर अफगानिस्तान ने 50 ओवरों में 325/7 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जादरान की इस पारी ने अफगानिस्तान क्रिकेट को एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है और यह पारी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

Tags

Next Story