Pakistan vs Australia 2nd ODI: 2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की पहली वनडे जीत, रौफ और अयूब का धमाका…

2017 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की पहली वनडे जीत,  रौफ और अयूब का धमाका…
X

Aus Vs Pak 2nd ODI Highlights: एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराकर सीरीज में न सिर्फ 1-1 की बराबरी की है बल्कि 2017 के बाद पहली बार पाकिस्‍तान आस्‍ट्रेलिया में जीत दर्ज कर पायी है।

इस जीत के हीरो रहे हारिस रौफ और सईम अयूब, जिनके प्रदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हर विभाग में पछाड़ दिया। रौफ की घातक गेंदबाजी और अयूब की शानदार बल्लेबाजी से पाकिस्तान ने यह मुकाबला 23.3 ओवर पहले ही खत्म कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाए, जिसमें रौफ ने अपनी धारदार गेंदों से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को न सिर्फ रोकने का काम किया बल्कि उन्हें मैदान छोड़ने पर मजबूर भी कर दिया। रौफ ने पांच विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया, खासकर मार्नस लाबुशाने को क्लीन बोल्ड करके उन्होंने अपनी बेहतरीन लाइन-लेंथ का नजारा पेश किया।

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने मिलकर 137 रनों की साझेदारी की। अयूब ने केवल 52 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपने करियर का दूसरा वनडे खेलते हुए क्रीज पर अपनी पकड़ बनाई। उन्होंने पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और एडम जैम्पा की गेंदों को छक्कों में तब्दील करते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को मुश्किल में डाल दिया। वहीं, शफीक ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई और कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए।

मोहम्मद रिजवान ने बनाया नया रिकॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने आज अपने बेहतरीन प्रदर्शन से एक नया रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने वनडे मैच में 6 कैच पकड़कर किसी भी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड बनाया।

रिजवान की तेज़ और सटीक विकेटकीपिंग ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा और पाकिस्तान को जीत में अहम योगदान दिया।

अब सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को पर्थ में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने टेस्ट खिलाड़ियों के बिना उतरेगी, जिनकी तैयारी भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हो रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी जोश इंगलिस करेंगे।

Tags

Next Story