तीसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाये 103 रन, 197 रनों की बनाई बढ़त
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया और सिडनी के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने कुल 197 रनों की बढ़त बना ली है। मार्नस लाबुशाने 47 और स्टीव स्मिथ 29 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं।
दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टेस्ट डेब्यू कर रहे पुकोव्स्की दूसरी पारी में महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। मोहम्मद शिराज ने उन्हें विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत ने उनका कैच लिया। इसके बाद अश्विन ने अपनी दूसरी ही गेंद पर डेविड वार्नर को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद लाबुशाने और स्टीव स्मिथ तीसरे विकेट के लिए अब तक 68 रन जोड़ चुके हैं।
इससे पहले भारतीय टीम ने पहली पारी का खेल आगे बढ़ाया और 244 रन पर सभी खिलाडी आउट हो गए। भारत की ओर से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाए। रवींद्र जडेजा 28 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 94 रनों की बढ़त मिली है। उसने पहली पारी में 338 रन बनाए थे।ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 4, जोश हेजलवुड ने 2 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 4,जसप्रीत बुमराह व नवदीप सैनी ने 2-2 व मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया।