भारतीय क्रिकेट में शास्त्री-कोहली युग समाप्त, आखिरी स्पीच में भावुक हुए कोच

भारतीय क्रिकेट में शास्त्री-कोहली युग समाप्त, आखिरी स्पीच में भावुक हुए कोच
X

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के टी -20 वर्ल्ड कप से बाहर होंने के साथ रवि शास्त्री और विराट कोहली युग का अंत हो गया है। भारतीय टीम ने टी -20 वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में नामीबिया को नौ विकेट से शिकस्त दी। बतौर कोच रवि शास्त्री और बतौर कप्तान विराट कोहली का यह आखिरी मैच था। इस जोड़ी ने ICC की बड़ी ट्रॉफी नहीं दिलाई लेकिन कई नए रिकार्ड्स कायम किए।

कोच रवि शास्त्री ने नामीबिया से मैच खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को आखिरी स्पीच दी। उन्होंने कहा की एक टीम के रूप में हमने अपेक्षा से ज्यादा हासिल किया है। हमने पिछले पांच सालों में विश्व के सभी देशों में जाकर हर फॉर्मेट में टीमों को हराया है। आपकी ये टीम क्रिकेट इतिहास की सबसे बढ़िया टीमों में गिनी जाएगी। उन्होंने आगे कहा की हाँ, हमारा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट अच्छा नहीं रहा। हम एक-दो ICC ट्रॉफी जीत सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लेकिन यही खेल है, आपको फिर मौका मिलेगा, अब अनुभव के साथ आगे जाएंगे। जिंदगी में सिर्फ वही सब कुछ नहीं है जो आपने हासिल किया, ये भी मायने रखता है कि आप कहां से आए हैं। उन्होंने अंत में कहा की आपकी टीम बहुत प्रतिभाशाली हैं और जल्द ही हाथों में एक बड़ी ट्रॉफी होगी, टीम फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देगी, जैसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड में किया।


Tags

Next Story