चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स XI पंजाब को 9 विकटों से हराया
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब को नौ विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। अबुधाबी में खेले गए इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए दीपक हुड्डा की शानदार 62 रनों की पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा। चेन्नई ने इस लक्ष्य को बस फाफ डु प्लेसिस का विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड ने लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डु प्लेसिस ने 48 जबकि अंबाती रायुडू ने 30 रन बनाए। पंजाब की तरफ से एकमात्र विकेट क्रिस जोर्डन को मिला।
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, क्रिस गेल, जिम्मी नीशम, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, एमएस धोनी (कप्तान), सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एंगिडी।