धोनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है : डीन जोन्स
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में है। भारत को आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जितवाने वाले धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी वह चेन्नई सुपर किंग्स को तीन बार खिताब जितवा चुके हैं। टीम के सक्रिय सदस्य ही नहीं बल्कि पूर्व महान क्रिकेटर और कमेंटेटर भी धोनी की निर्णय लेने की क्षमता और काबिलियत से प्रभावित रहे हैं। हर व्यक्ति के पास महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी कोई न कोई कहानी है।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डीन जोन्स से जब धोनी के बेस्ट मूमेंट के बारे में पूछा गया तो जोन्स ने वह पल याद किए जब पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने धोनी के लंबे बालों की तारीफ की थी। मुशर्रफ ने धोनी से कहा था कि वह इन बालों को कभी न कटाएं।
डीन जोन्स ने कहा, ''मैं उस समय कमेंट्री कर रहा था, जब पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति ने उनसे यह बात कही थी। धोनी बहुत स्टाइलिश खिलाड़ी हैं, यहां तक कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक उनके बारे में बात करना पसंद करते थे।''
उन्होंने कहा कि धोनी मैदान पर जो यूनीक चीजें करते हैं, वह कमाल हैं। वह युवाओं को प्रेरित करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखता शानदार अनुभव है। जोन्स ने कहा, ''धोनी मैदान पर ऐसे चीजें करते हैं कि देखने वाला दंग रह जाता है। यदि आप उन्हें खेलते हुए देखें तो पाएंगे कि अधिकांश दर्शक कुर्सियों के किनारे पर बैठे होते हैं, क्योंकि किसी अंदाजा नहीं होता कि वह आगे क्या करने जा रहे हैं।''
डीन जोन्स ने कहा, ''मैं धोनी का बहुत बड़ा फैन हूं। मुझे लगता है कि वह भारत के शीर्ष 6 महान क्रिकेटरों में से एक हैं। अगर उसके पास एक अच्छा आईपीएल है और दूसरे लड़के नहीं आते हैं तो विश्व कप में आ सकते हैं। इसलिए, यह एक बड़ा अवसर है और जितना हम धोनी को जानते हैं, वह खुद को इसके लिए तैयार करेंगे। मुझे उम्मीद है कि वह आगे बढ़ेंगे।''
उन्होंने आगे कहा, ''वह एक ग्रेट एंटरटेनर हैं और मुझे उम्मीद है कि वह आईपीएल में शानदार करेंगे। मैं आगे देख रहा हूं कि वह कैसे खेलते हैं।'' आईपीएल 2020 की ऑफिशियल तारीख तय हो गई हैं। धोनी एक बार फिर मैदान पर दिखाई देंगे। आईपीएल 2020 यूएई में 18 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।
धोनी ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में खेला था। यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था, जो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से धोनी क्रिकेट से दूर हैं। अब वह आईपीएल के साथ एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी करेंगे।