#ENGvWILive : इंग्लैंड की पारी शुरू, बर्न्स-डेनली क्रीज पर मौजूद
नई दिल्ली। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के खतरे के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें अब से कुछ देर में एजिस बॉल में शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में नया इतिहास बनाने उतर रही हैं। कोरोना के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की 117 दिन के लम्बे अंतराल के बाद इस मैच से वापसी हो रही है। टेस्ट क्रिकेट में चौथी और आठवीं रैंकिंग की टीमों के बीच मुकाबला हो रहा है। बारिश की वजह से मैच में टॉस देरी से हुआ है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज दर्शकों के बिना खेली जा रही है। इस सीरीज में कोरोना के कारण काफी नए नियम लागू हो रहे हैं।
लाइव अपडेट
>>इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है। क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए रोरी बर्न्स और डॉमिनिक सिब्ले की जोड़ी क्रीज पर है। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करने के लिए केमार रोच आए हैं।
>>इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।
>>इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: रोरी बर्न्स, डॉमनिक सिब्ले, जो डेनली, जैक क्राउले, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन
>>वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन : जॉन कैंपबेल, क्रेग ब्रेथवेट, शामर्ह ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेज, जर्माइने ब्लैकवुड, शेन डाउविच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, शेनन गेब्रियाल