मैच के दौरान बांग्‍लादेश के पूर्व कप्‍तान को आया हार्ट अटैक: आनन-फानन में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती…

आनन-फानन में हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती…
X

ढाका: बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्‍तान तमीम इकबाल ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले के दौरान अचानक सीने में दर्द से कराहने लगे, जिससे मैच के बीच ही उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

हार्ट अटैक की अटकलों के बीच क्रिकेट जगत में हलचल मच गई है, और फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में रखे गए तमीम की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार हर किसी को है।

ढाका प्रीमियर लीग (DPL) के एक मैच के दौरान उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई, जिसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती रिपोर्ट्स में हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही थी, हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल तमीम डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

मैच के दौरान अचानक बिगड़ी तबीयत

ढाका के बाहरी इलाके सावर में खेले जा रहे मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब और शाइनपुकुर क्रिकेट क्लब के बीच मैच के दौरान तमीम इकबाल को अचानक सीने में तकलीफ हुई। वह खुद को असहज महसूस करने लगे, जिसके बाद मैदान पर मौजूद मेडिकल टीम ने तुरंत उनका प्राथमिक उपचार किया।

शुरुआत में उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए ढाका के अस्पताल ले जाने की योजना थी, लेकिन तत्काल संभव न होने के कारण उन्हें सावर के फाजिलतुन्नेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।

BCB ने क्या कहा?

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के फिजिशियन डॉ. देबाशीष चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि तमीम की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 50 ओवरों के मैच की पहली पारी के दौरान हुई, जब तमीम इकबाल फील्डिंग कर रहे थे।

संन्यास के बाद भी मैदान पर सक्रिय थे तमीम

गौरतलब है कि तमीम इकबाल ने जनवरी 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वह घरेलू क्रिकेट में सक्रिय थे और साथ ही कमेंट्री में भी हाथ आजमा रहे थे। ढाका प्रीमियर लीग में वह मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से खेल रहे थे।

तमीम इकबाल का क्रिकेट करियर

बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने अपने करियर में कई ऐतिहासिक पारियां खेलीं।

टेस्ट क्रिकेट: 70 मैच, 5134 रन, 38.89 की औसत, 14 शतक

वनडे क्रिकेट: 243 मैच, 8357 रन, 36.65 की औसत, 10 शतक

टी20 इंटरनेशनल: 78 मैच, 1758 रन, 117.20 की स्ट्राइक रेट, 1 शतक

Tags

Next Story