Team India New Head Coach: कोच बनने को तैयार गौतम गंभीर, लेकिन बीसीसीआई के सामने रखी बड़ी शर्त

Team India New Head Coach: कोच बनने को तैयार गौतम गंभीर, लेकिन बीसीसीआई के सामने रखी बड़ी शर्त
X
इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक बयान से ये साफ़ हो गया कि बोर्ड किसी पूर्व भारती खिलाड़ी को ही कोच के तौर पर रखना चाहेगी जिसके बाद फ़ैंस के बीच ये कयास लगने लगे कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर

Team India New Head Coach: इन दिनों बीसीसीआई भारतीय सीनियर पुरुष टीम के लिए मुख्य कोच की तलाश में है, जिसके लिए लगभग दो हफ़्ते पहले बोर्ड ने हेड कोच के आवेदन आमंत्रित किया। मुख्य कोच के पद के लिए बीसीसाई ने आवेदन की आखिरी तारीख 27 मई यानी कल सोमवार तय की है। इसी सिलसिले में कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के नाम इस पद के लिए ख़बरो में, इनमें मुख्य तौर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जस्टिन लैंगर और पूर्व कीवी दिग्गज स्टीफ़न फ़्लेमिंग के नाम शामिल थे।

लेकिन इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह के एक बयान से ये साफ़ हो गया कि बोर्ड किसी पूर्व भारतीय खिलाड़ी को ही कोच के तौर पर रखना चाहेगी जिसके बाद फ़ैंस के बीच ये कयास लगने लगे कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उम्मीदवार होंगे। बता दें कि फ़िलहाल गौतम गंभीर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़े हुए हैं, उनके मार्गदर्शन में केकेआर की टीम ने टूर्नामेंट में फ़ाइनल तक का सफ़र तय कर लिया जहाँ उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

बोर्ड के सामने गौतम गंभीर ने रखी ये शर्त

हालांकि तमाम ख़बरों के बीच एक ख़बर ये भी है गौतम गंभीर खुद भी भारतीय टीम का हेड कोच बनने के लिए उत्सुक हैं और वो इस जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाने के लिए तैयार हैं। लेकिन सूत्रों की मानें तो गंभीर ने बोर्ड के सामने अपने आवेदन को लेकर शर्त भी रख दी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ गंभीर की शर्त है कि वो कोच पद के लिए आवेदन तभी करेंगे जब बोर्ड उन्हें इस बात की गारंटी देता है कि आवेदन के बाद उनका कोच के तौर पर उनका चयन निश्चित होगा।

आईपीएल में बतौर मेंटर गंभीर के रिकॉर्ड की बात करें तो उनके मार्गदर्शन में आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने प्लेऑफ़ में जगह बनाई थी तो वहीं इस साल गंभीर के ही मेंटर रहते कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने फ़ाइनल में जगह बना ली है।

Tags

Next Story