सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराया
नई दिल्ली। दुबई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के 47वें मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हराकर प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। जीत के लिए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 131 रन ही बना सकी।
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में अपने दो विकेट खोकर 219 रन बनाए। रिधिमान साहा ने सबसे अधिक 45 गेंदों में 87 रनों का योगदान दिया, जबकि कप्तान डेविड वॉर्नर ने 34 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। वहीं मनीष पांडे 31 गेंदों में 44 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली के लिए आर अश्विन और एनरिच नॉर्टजे ने एक-एक विकेट झटके।
दिल्ली की टीम 12 मैचों में से सात में जीत दर्ज करने में सफल रही है और पांच मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, हैदराबाद को अपने 12 मैचों में से पांच में जीत और सात में हार मिली है। इस तरह से दिल्ली 14 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर है, जबकि हैदराबाद 10 अंकों के साथ छठे पायदान पर काबिज है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI: शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, आर अश्विन, एनरिच नॉर्टजे, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI: डेविड वॉर्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन, शाहबाज़ नदीम।