ICC Ranking: रैंकिंग में पिछड़े रोहित - विराट, हैरी ब्रूक बने टॉप बैट्समैन, बुमराह बॉलिंग में अव्वल

रैंकिंग में पिछड़े रोहित - विराट, हैरी ब्रूक बने टॉप बैट्समैन, बुमराह बॉलिंग में अव्वल
X

ICC Ranking : स्वदेश स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी द्वारा बल्लेबाजों और गेंदबाजों की अपडेटेड रैंकिंग जारी की गई है। इस रैंकिंग में रोहित और विराट को तगड़ा झटका लगा है। नंबर वन बैट्समैन के रूप में हैरी ब्रुक का नाम सामने आया है जबकि गेंदबाजी में बुमराह अव्वल आए हैं। हैरी ब्रूक ने रैंकिंग में अपने ही देश के जो रूट को मात दी है।

इस लिस्ट में टॉप 10 बेट्स में दो ही भारतीय हैं। इनमें यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत शामिल है। यशस्वी जायसवाल तीसरे से चौथे नंबर पर लुढ़क गए हैं जबकि पंत छठवें से नौवें नंबर पर आ गए हैं।

दरअसल, पिछले हफ्ते एडिलेड पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की अपमानजनक 10 विकेट की हार हुई थी। इसका असर अब रैंकिंग पर भी दिखा है। बुधवार को जारी अपडेट के बाद कोहली और रोहित को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। कोहली जहां छह स्थान गिरकर 20वें स्थान पर आ गए हैं वहीं रोहित पांच स्थान के नुकसान के साथ टॉप 30 से बाहर हो गए हैं। रोहित इस समय 31वें स्थान पर हैं।

पर्थ टेस्ट में अपना 30वां शतक लगाने के बाद कोहली एडिलेड फॉर्म में नहीं आ पाए और पिछले हफ्ते 7 और 11 रन ही बना सके। दूसरी ओर, रोहित बल्लेबाजी क्रम में छठे नंबर पर खिसक गए। हालांकि, वह एडिलेड में दोनों पारियों में सिर्फ नौ रन ही बना सके थे।

बुमराह 890 रेटिंग प्वाइंट के सात गेंदबाजी में टॉप पर हैं। इस रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन पांचवें स्थान पर है जबकि रविन्द्र जडेजा छठे स्थान पर है।

Tags

Next Story