ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, ऋषभ पंत टॉप 10 में एकमात्र बल्लेबाज, अश्विन नंबर 1 गेंदबाज

ICC ने जारी की टेस्ट रैंकिंग, ऋषभ पंत टॉप 10 में एकमात्र बल्लेबाज, अश्विन नंबर 1 गेंदबाज
X
स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने लगाई बड़ी छलांग

नईदिल्ली।/वेबडेस्क। इंडियन क्रिकेट काउन्सिल (आईसीसी ) ने आज टेस्ट रैंकिंग जारी की। जिसमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फायनल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ को बड़ा फायदा हुआ है। रैंकिंग में टॉप -3 बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के है।भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो केवल ऋषभ पंत टॉप-10 में हैं। वह नंबर 10 पर हैं।

स्मिथ और हेड ने लगाई बड़ी छलांग -

स्मिथ दूसरे और हेड तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। स्मिथ के 885, जबकि हेड के 884 और चौथे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड के केन विलियमसन के 883 अंक हैं ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी भी 11 स्थान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय टेस्ट टीम में वापसी करने वाले अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाकर 37वें और शार्दुल ठाकुर 94वें नंबर पर पहुंच गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर बने हुए हैं।

अश्विन नंबर 1 -

वहीँ गेंदबाजी में भारतीय स्पिनर अश्विन नंबर-1 गेंदबाज बने हुए हैं। नाथन लियोन को दो स्थान का फायदा हुआ है और वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिनसन (777) के साथ छठे नंबर पर बने हुए हैं।स्पिनर रवींद्र जडेजा नौवें स्थान पर हैं। पिछला टेस्ट जुलाई 2022 में खेलने वाले चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दो स्थान के नुकसान से आठवें स्थान पर हैं।


Tags

Next Story