INDWvsAUSW: भारत का वर्ल्ड कप जीतने का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराया

INDWvsAUSW: भारत का वर्ल्ड कप जीतने का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से हराया

केपटाउन। महिला टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारत का पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना टूट गया। भारतीय टीम वर्ल्ड कप में चौथी बार सेमीफाइनल हारा है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 7वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए। शिखा पांडेय ने दो विकेट लिए।​ दीप्ति शर्मा और राधा यादव को एक-एक विकेट मिला। इसके जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन पर ढेर हो गई।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 28 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (43 रन) ने चौथे विकेट के लिए 69 रनों की पार्टनरशिप कर जीत के समीप पहुंचाया। इसके बाद जेमिमा कैच और फिर हरमनप्रीत रनआउट हो गईं। आखिरी में दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने 22 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की असफल कोशिश की।

Tags

Next Story