IND vs AUS Border Gavaskar Trophy: 5 मैचों में 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने जसप्रीत बुमराह

INDvsAUS Border Gavaskar Trophy
X

INDvsAUS Border Gavaskar Trophy

INDvsAUS Border Gavaskar Trophy : टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के 5 मैचों में 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज (Player of the Series) बने। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज 3-1 से जीत ली।

सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पांचवें और अंतिम मैच में टीम की अगुआई करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को अपनी पीठ की चोट पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम पारी में "सबसे तेज विकेट" पर गेंदबाजी नहीं कर पाए। उनकी यह टिप्पणी 32 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतने के बाद आई है।

जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, "कभी-कभी आपको अपने शरीर का सम्मान करना पड़ता है, आप अपने शरीर से नहीं लड़ सकते। निराशाजनक, शायद सीरीज के सबसे खास विकेट से चूक गए।"

ऑस्ट्रेलिया (181 और 162/4) ने सिडनी टेस्ट मैच में भारत (185 और 157) को 6 विकेट से हराया है। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) सीरीज़ 3-1 से जीती है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) में भी एंट्री कर ली है।

भारतीय टीम को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का टारगेट दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट गंवाकर यह टारगेट हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम है। इसके पहले दक्षिण अफ्रीका फाइनल के लिए क्वालिफाय कर चुकी है।

Tags

Next Story