भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे तमीम इकबाल, कल से शुरू होगी सीरीज

भारत के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे तमीम इकबाल, कल से शुरू होगी सीरीज
X

ढाका। भारत और बांग्लादेश के बीच कल बुधवार से पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहल हुई वनडे सीरीज में भारत को बांग्लादेश के हाथों 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में ये श्रृंखला भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस पर उसका आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सफर टिका हुआ है.इस लिहाज से उसे इस सीरीज के हर मैच में जीत की जरूरत है।

पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से हिटमैन रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। वह दूसरे वनडे में चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है। उनकी जगह लोकेश राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तान के साथ मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा पहले ही इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ियों पर ही बड़ी भूमिका निभाने की जिम्मेदार है।

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में तमीम इकबाल नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह जाकिर हसन को टीम में शामिल किया है। वनडे सीरीज में चोट के कारण नहीं खेलने वाले तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का चयन पहले टेस्ट के लिए हुआ है।

भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश टीम : महमूदुल हसन जॉय, नजमुल हसन शांतो, मोमिनुल हक, यासिर अली चौधरी, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद , एबादत हुसैन, शोरिफुल इस्लाम, जाकिर हसन, रेजौर रहमान राजा, अनामुल हक बिजॉय।

Tags

Next Story