विश्व कप : अभ्यास मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, स्मृति मंधाना हुई चोटिल
रंगियोरा। भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को आगामी विश्व कप से पहले सिर में चोट लगी है। हालांकि अब वह ठीक हैं। आईसीसी की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी महिला 50 ओवर विश्व कप से पहले रविवार को अभ्यास मैच के शुरुआती दौर में मंधाना के सिर पर चोट लगी थी। रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान शबनम इस्माइल के बाउंसर से उनके सिर पर चोट लग गई थी।
🚨 UPDATE 🚨: Smriti Mandhana stable after being struck on the head in #CWC22 warm-up game. #TeamIndia
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 28, 2022
Details 🔽
इसके बाद मंधाना को टीम के डॉक्टर ने देखा और फिर वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। मेडिकल स्टाफ के अनुसार मंधाना को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी, हालांकिर वह ऐहतियात के तौर पर मैदान से बाहर चली गईं। इसके बाद वह दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान मैदान पर नहीं उतरी थी। भारत ने रविवार को अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका को 2 रन से हरा दिया।