न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, भारत के साथ सेमीफाइनल लगभग तय
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
बेंगलुरु। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला गया है। टीम ने गुरुवार को अपने आखिरी लीग मुकाबले में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ न्यूजलैंड ने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह तय कर ली है। वहीँ श्रीलंका आखिरी लीग मैच हारकर 4 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।इसके बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहा सेमीफाइनल खेला जाना लगभग तय हो गया है।
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और श्रीलंका को 46.4 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट कर दिया। ओपनर कुसल परेरा ने 28 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। उन्होंने 22 बॉल में इस वर्ल्ड कप की सबसे तेज फिफ्टी बनाई। ट्रेंट बोल्ट को 3 विकेट मिले।इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ओपनर डेवोन कॉन्वे ने 45, रचिन रवींद्र ने 42 और डेरिल मिचेल ने 43 रन की शानदार पारियां खेलीं।