भारत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 438 रन बनाए, विराट कोहली ने जड़ा शतक
नईदिल्ली। भारत ने यहां क्वीन्स पार्क ओवल में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली (121) ने अपने करियर का 29वां शतक लगाया। जबकि रोहित शर्मा (80) , रवींद्र जडेजा (61), रविचंद्रन अश्विन (56) और यशस्वी जायसवाल (57) ने अर्धशतकीय परी खेली।
जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 86 रन बना लिए हैं। क्रेग ब्रेथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 14 रन बनाकर खेल रहे हैं। वेस्टइंडीज का एकमात्र विकेट तेगनारायन चंद्रपॉल के रूप में गिरा है, जिन्हें रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया है। तेगनारायन ने 33 रन बनाए।
भारत ने पहली पारी में बनाये 438 रन, कोहली का शतक
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रन बनाए। भारत के लिए विराट कोहली ने अपने करियर का 29 वां शतक लगाते हुए शानदार 121 रन बनाए। कोहली के अलावा रोहित शर्मा (80) , रवींद्र जडेजा (61), रविचंद्रन अश्विन (56) और यशस्वी जायसवाल (57) ने अर्धशतकीय परी खेली। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। इसी स्कोर पर जायसवाल 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद जेसन होल्डर का शिकार बने।जायसवाल के बाद बल्लेबाजी करने आये शुभमन गिल कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर केमर रोच का शिकार बने।
155 के कुल स्कोर पर जोमेल वारिकन ने रोहित शर्मा को बोल्ड कर उनकी शानदार पारी का अंत किया। रोहित ने 80 रन बनाए। अजिंक्या रहाणे कुछ खास नहीं कर सके और केवल 8 रन बनाकर शैनन गैब्रियल का शिकार बने। इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने सम्भलकर खेलना शुरू किया और भारतीय टीम का स्कोर 300 के पार ले गए। इस दौरान कोहली ने अपना शतक व जडेजा ने अर्धशतक पूरा किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी की। 341 के कुल स्कोर पर विराट कोहली 121 रन बनाकर रन आउट हो गए।
रवींद्र जडेजा भी इसके बाद 61 रन बनाकर केमर रोच का शिकार बने। इसके बाद ईशान किशन और रविचंद्रन अश्विन ने सातवें विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। 393 के कुल स्कोर पर किशन 25 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने।जयदेव उनादकट (07) और सिराज (00) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए। केमर रोच ने 438 के कुल स्कोर पर अश्विन को बोल्ड कर भारतीय पारी का अंत किया। अश्विन ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए 56 रन बनाए। मुकेश तोमर बिना खाता खोले नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज की ओर से केमर रोच और जोमेल वारिकन ने 3-3, जेसन होल्डर ने 2 और शैनन गैब्रियल ने 1 विकेट लिया।