Ind vs Aus 1st Test: पर्थ में भारत की ऐतिहासिक जीत, कंगारूओं को उनके घर में ही दी 295 रनों से मात…

पर्थ में भारत की ऐतिहासिक जीत, कंगारूओं को उनके घर में ही दी 295 रनों से मात…
X

Ind vs Aus 1st Test: पर्थ मेंं खेले जा रहे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भारत ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 295 रनों ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है।

भारत की शानदार गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी की बदौलत 4 दिन में ही मैच का परिणाम सामने आ गया। 534 रन चेज कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 238 रन पर ऑल आउट हो गई।

दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर को 2 नीतीश रेड्डी और हर्षित राना को 1-1 विकेट मिले।

भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल (161 रन) और विराट कोहली (100*) के शतकों के सहारे अपनी दूसरी पारी पारी 487/6 पर घोषित की थी। इससे ऑस्ट्रेलिया को 534 रन का टारगेट मिला था। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई थी।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

जयसवाल और के एल राहुल ने रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारत की दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करते हुए 201 रनों की पार्टनरशिप कर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत के नाम भारत की ओर से ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप का रिकॉर्ड था। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने 1986 में सिडने में 191 रनों की साझेदारी की थी।

विराट कोहली का शतक

विराट कोहली ने लंबे इंतजार के बाद इस मैच में शतक जड़ा। फैंस लंबे वक्त से उनके 81वें अंतर्राष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रहे थे. यह टेस्ट क्रिकेट में कोहली का 30वां शतक रहा. इससे पहले टेस्ट में कोहली ने पिछला शतक जुलाई, 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था. कोहली ने करीब 500 दिन बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाया.

मुख्य बिंदु:

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया।
  • भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 238 रन पर समेटा।
  • बुमराह और सिराज की धारदार गेंदबाजी ने कंगारू बल्लेबाजी को धराशायी किया।
  • ट्रैविस हेड की अर्धशतकीय पारी ऑस्ट्रेलिया को हार से नहीं बचा सकी।
  • दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा।

Tags

Next Story