IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार जीता वर्ल्ड कप, भारत को 6 विकेट से हराया
अहमदाबाद। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के फाइनल में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 240 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।
स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW कर दिया। यह बुमराह का दूसरा विकेट है। उन्होंने मिचेल मार्श (15 रन) को भी आउट किया।इससे पहले, डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया। ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही बॉल पर कोहली से स्लिप पर डेविड वॉर्नर का कैच छूटा।
भारतीय पारी -
अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल सात गेंद पर चार रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे छोर से कप्तान रोहित शर्मा तेज खेल रहे थे, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रोहित ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में कैच आउट हो गए। सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर भी फाइनल में जल्दी आउट हो गए। वह तीन गेंद पर चार रन ही बना सके।
इसके बाद विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने संभल कर बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। इसके बाद विराट कोहली ने फाइनल में अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि कोहली अपनी पारी को लंबी नहीं कर पाए और 29वें ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर बोल्ड हो गए। कोहली ने 63 गेंद पर 54 रन बनाए। कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए रवींद्र जडेजा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। टीम के 178 रन के कुल स्कोर पर जडेजा 22 गेंद में नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। भारतीय टीम का छठा विकेट केएल राहुल के रूप में गिरा। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे केएल 66 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए मोहम्मद शमी भी 6 रन और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर आउट हए। सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में 28 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए। अंत में कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने टीम के स्कोर को 240 रनों तक पहुंचाया। कुलदीप के रूप में भारतीय टीम का आखिरी विकेट गिरा। कुलदीप ने 10 रन बनाए। सिराज 9 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारतीय टीम ने 50 ओवर में 10 विकेट खोकर 240 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस ने 2-2 विकेट, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जम्पा ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।