भारत ने गंवाए 4 विकेट, विराट-पुजारा शून्य पर लौटे पवेलियन, स्कोर 221/4
मुंबई। भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहाँ वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया। भारत ने अच्छी शुरुआत के बाद 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान कोहली और चेतश्वर पुजारा का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा। दोनों खिलाड़ी शून्य पर पवेलियन लौट गए।सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी की बदौलत भारत ने 4 विकेट पर 221 रन बना लिए हैं। मयंक 120 रन बनाकर खेल रहे हैं। मयंक के साथ ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।
भारत की ओर से ओपनिंग जोड़ी मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने इस जोड़ी को तोड़ दिया। एजाज ने गिल को 44 रन के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। इसके इसी ओवर की अगली गेंदों पर विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा को शून्य के स्कोर पर आउट किया। मयंक अग्रवाल ने 119 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना पांचवां शतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर एजाज पटेल की गेंद पर 18 रन बनाकर कैच आउट हुए और उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया। इसके बाद साहा और मयंक ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से चारों विकेट एजाज पटेल ने लिए