IND vs SA Test : भारत ने दो दिन में जीता दूसरा टेस्ट मैच, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया

IND vs SA Test : भारत ने दो दिन में जीता दूसरा टेस्ट मैच, दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया
X
दक्षिण अफ्रीका ने एडन मार्करम के दूसरी पारी में 176 रन बनाए।

नईदिल्ली। भारत और दक्षिण के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया। जो दो दिन में खत्म हो गया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम केपटाउन में टेस्ट मैच जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी।

एडन मार्करम (106) के शानदार शतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के सामने जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य रखा था।पहली पारी के आधार पर 98 रन से पीछे रही दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत दूसरी पारी में थोड़ी बेहतर रही। सलामी बल्लेबाज एडन मार्करम और कप्तान डीन एल्गर ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। इसी स्कोर पर मुकेश कुमार ने एल्गर को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ एल्गर का बतौर बल्लेबाज टेस्ट करियर भी समाप्त हो गया। एल्गर ने अपने आखिरी टेस्ट पारी में केवल 12 रन बनाए। 41 के कुल स्कोर पर मुकेश ने टोनी डी जॉर्जी (01) को भी चलता कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

जसप्रीत बुमराह ने 45 के कुल स्कोर पर ट्रिस्टन स्टब्स (01) को आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। यहां से बुमराह का जादू चला और अफ्रीकी बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटने लगे और दक्षिण अफ्रीका ने 111 रन पर 7 विकेट खो दिये। हालांकि एक तरफ से गिरते विकेटों के बीच दूसरी तरफ एडन मार्करम टिके रहे और तेजी से रन बनाना जारी रखा। मार्करम ने केवल 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद मार्करम सिराज की गेंद पर रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। उन्होंने 103 गेंदों पर 17 चौकों और 2 छक्कों की बदौलत 106 रन बनाए। मार्करम के आउट होने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया और पूरी टीम 176 रनों पर सिमट गई और भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला।भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6, मुकेश कुमार ने 2, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।

भारत की पहली पारी 153 रनों पर सिमटी, भारतीय टीम ने बिना कोई रन बनाए खोए 6 विकेट

इससे पहले लुंगी एनगिडी और कागिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत की पहली पारी 153 रनों पर समेट दी। इन दोनों गेंदबाजों ने भारत के आखिरी 6 विकेट बिना कोई रन दिये झटक लिये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में केवल 55 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 98 रन की बढ़त हासिल की है।

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल 17 के कुल स्कोर पर बिना खाता खोले कागिसो रबाडा की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 55 रन जोड़े। 72 के कुल स्कोर पर नांद्रे बर्गर ने रोहित शर्मा को चलता किया। रोहित ने 39 रन बनाए। इसके बाद 105 के कुल स्कोर पर शुभमन गिल 36 रन बनाकर बर्गर का दूसरा शिकार बने। श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले बर्गर का तीसरा शिकार बने। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने पांचवे विकेट के लिए 43 रन जोड़े। 153 के कुल स्कोर पर राहुल 8 रन बनाकर एनगिडी के शिकार बने। यहां से एनगिडी और कागिसो रबाडा ने भारतीय पारी को ताश के पत्तों की तरह ढहा दिया और पूरी टीम 153 के स्कोर पर ही सिमट गई। भारत के 6 बल्लेबाजों ने खाता भी नहीं खोला।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कागिसा रबाडा, नांद्रे बर्गर और लुंगी एनगिडी ने 3-3 विकेट लिये।

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 55 रनों पर सिमटी

इससे पहले मोहम्मद सिराज (9 ओवर 15 रन 6 विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने यहां खेले जा रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले दक्षिण अफ्रीका को केवल 55 रनों पर समेट दिया। भारत के खिलाफ टेस्ट में यह दक्षिण अफ्रीका का सबसे कम स्कोर है। सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने भी दो-दो विकेट झटके।

इस मैच में अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पूरी तरह से गलत साबित किया। सिराज ने मैच के चौथे ओवर में एडन मार्करम (02) को स्लिप में यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच कराकर विकेट लेने का सिलसिला शुरु किया और 47 रन तक पहुंचते-पहुंचते मैच में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर डाला। उन्होंने इस दौरान 9 ओवर फेंके और तीन मेडन देते हुए 6 विकेट ले लिए। सिराज के अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अपना पहला टेस्ट खेल रहे मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट लिया।दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल डेविड बेंडिंगहम (12) और विकेटकीपर काइल वेरायाने (15) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

Tags

Next Story