दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रन पर सिमटी, शार्दुल ने लिए 7 विकेट

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रन पर सिमटी, शार्दुल ने लिए 7 विकेट
X

जोहान्सबर्ग। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 229 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट लेकर टीम की मैच में वापसी कराई। शार्दुल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अनिल कुंबले (53/6) का रिकॉर्ड तोड़ा। मोहम्मद शमी ने 2 और जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लिया।

इससे पहले टीम इण्डिया ने पहली पारी में कप्तान केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 202 रन बनाए। जिसके जवाब में मेजबान अफ्रीका टीम ने पहले दिन एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए थे। दूसरे दिन के खेल में शार्दुल ठाकुर जोहान्सबर्ग में छाए रहे। 35 रन से आगे खेल रही अफ़्रीकी टीम को कप्तान एल्गर को आउट कर दूसरा झटका दिया। वे 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कीगन पीटरसन को 62 रन पर मयंक के हाथों कैच करवाकर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। शार्दुल ने वेन डेर डुसेन को पंत के हाथों कैच कराकर अपना तीसरा विकेट लिया।इसके बाद काइल वेरेन को अपना शिकार बनाया। वे 21 रन बनाकर आउट हो गए। शार्दुल ने अपना पांचवां शिकार बावुमा को 52 रन पर आउट करके बनाया। इसके बाद मोहम्मद शमी ने रबाडा को शून्य पर आउट टीम को 7वीं सफलता दिलाई।

Tags

Next Story