IND Vs WI Test : दूसरे दिन का खेल शुरू, रोहित-यशस्वी ने भारत को दिलाई मजबूत शुरुआत
नईदिल्ली। भारत और वेस्ट इंडीज के बीच डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट का दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। प[पहले दिन भारत ने मेजबान इंडीज टीम 150 रन के स्कोर पर समेट दिया इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही। खबर लिखे जाने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 82 रन बना लिए है। कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जैसवाल क्रीज पर है।
मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका यह फैसला गलत साबित हुआ। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज अश्विन और जडेजा की फिरकी के आगे संघर्ष करते नजर आए और पूरी टीम 150 रनों पर ढेर हो गई। वेस्टइंडीज के लिए एलिक अथानाजे ने सर्वाधिक 47 रन बनाए,जबकि सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट ने 20, जेसन होल्डर ने 18 और रहकीम कॉर्नवाल ने नाबाद 19 रन बनाए।भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने 5, रवींद्र जडेजा ने 3 व शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट लिया।