IPL : देश में आज से क्रिकेट का महा रोमांच शुरू, ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय-टाइगर ने किया परफॉर्म
चेन्नई। देश में आज से क्रिकेट का सबसे बड़े लीग टूर्नामेंट आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत हो गई। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड स्टार्स ने परफॉर्म किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।
करीब 40 मिनट चली ओपनिंग सेरेमनी में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ ने जय जय शिव शंकर आज मूड है भयंकर...देसी बॉयज...हरे राम राम, चुरा के दिल मेरा. जैसे गानों पर डांस किया। वहीँ एआर रहमान, सोनू निगम, मोहित चौहान और नीती मोहन जैसे सिंगर्स ने अपने हिट गानों से समां बांध दिया।नीती मोहन ने बरसो रे मेघा गाया। इसके बाद मोहित चौहान ने मसक्कली-मसक्कली गाकर फैंस को झूमने पर विवश कर दिया।एआर रहमान ने ऑस्कर अवार्ड विनर सॉन्ग 'जय हो' गाकर सेरेमनी का समापन किया।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जा रहा है। मैच में आरसीबी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।मुकाबले के लिए सीएसके में चार विदेशी खिलाड़ी डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मुस्तफिजुर रहमान और महेश तीक्षणा हैं। बेंगलुरु में चार विदेशी खिलाड़ियों में कप्तान फाफ डु प्लेसिस के साथ ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, अल्जारी जोसेफ हैं।
उल्लेखनीय है कि आईपीएल 2024 के अभी 21 मैचों का शेड्यूल आया है। कुछ दिनों में बाकी बचे मैच और प्लेऑफ का भी शेड्यूल सामने आ सकता है।