टी-20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की धमाकेदार जीत: अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी के आगे इंग्लैंड की टीम ने किया सरेंडर...
कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर सिमट गई, जिसके बाद भारत ने 12.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभिषेक शर्मा का तूफानी प्रदर्शन
भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान युवा ओपनर अभिषेक शर्मा का रहा। उन्होंने केवल 34 गेंदों पर 79 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को पूरी तरह बेबस कर दिया। शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी ने भारत को तेज शुरुआत दी और टीम ने आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया।
Abhishek Sharma weaving magic and how! 🪄
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs #TeamIndia | #INDvENG | @IamAbhiSharma4 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5xhtG6IN1F
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाई
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। हालांकि, जोस बटलर ने 68 रन बनाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें ज्यादा सहयोग नहीं मिला। भारत के गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और पूरी टीम को 19.3 ओवर में 132 रन पर समेट दिया।
Runs in ✅
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
Dives forward ✅
Completes a superb catch ✅
Superb work this is from Nitish Kumar Reddy! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @NKReddy07 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/LsKP5QblJO
वरुण चक्रवर्ती का शानदार स्पैल
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने गेंदबाजी में कमाल करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर ने भी किफायती गेंदबाजी की और इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।
Timber strikes ✅
— BCCI (@BCCI) January 22, 2025
A double-wicket over ✅
Varun Chakaravarthy picks up two! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/4jwTIC5zzs#TeamIndia | #INDvENG | @chakaravarthy29 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1TTAWJuvJy
जोफ्रा आर्चर का प्रयास बेकार
इंग्लैंड के गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के आक्रामक रवैये के सामने उनकी मेहनत बेअसर रही।
अगला मुकाबला चेन्नई में
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम वापसी करने की कोशिश करेगी, जबकि भारत अपनी बढ़त को अजेय बनाना चाहेगा।