केन रिचर्ड्सन हुए वनडे और टी20 टीम से बाहर, जानिए किसे मिली जगह
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ को भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल और टी20 इंटरनैशनल सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। टाइ ने केन रिचर्ड्सन को वनडे और टी20 टीम में रिप्लेस किया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे इंटरनैशनल सीरीज खेली जानी है। वनडे और टी20 सीरीज के बाद अगले महीने से दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि रिचर्ड्सन ने यह कहकर टीम से नाम वापस लिया है कि वह अपनी पत्नी और नवजात बच्चे के साथ समय बिताना चाहते हैं।
राष्ट्रीय चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा, 'केन के लिए यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन उनके इस फैसले में सिलेक्टर्स और टीम के बाकी खिलाड़ी उनके साथ हैं। हम उन्हें टीम में मिस करेंगे, लेकिन हम उनके फैसले का पूरी तरह से सम्मान करते हैं।' 33 वर्षीय टाइ सात वनडे और 26 टी20 इंटरनैशनल मै खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीमः जो बर्न्स, विल पुकोव्स्की, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबूशेन, माइकल नेसेर, कैमरोन ग्रीन, टिम पेन (कप्तान), मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लायन, जेम्स पैटिंसन, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन।
ऑस्ट्रेलिया-ए टीमः जो बर्न्स, मार्कस हैरिस, निक मैडिंसन, विल पुकोव्स्की, ट्रैविस हेड, मोएसिस हेनरिक्स, मिशेल मार्श, मिशेल नेसेर, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, विल सदरलैंड, एलेक्स कैरी, टिम पेन, सीन एबट, जैक्सन बर्ड, हैरी कॉनवे, जेम्स पैटिंसन, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेप्सन।
ऑस्ट्रेलिया वनडे और टी20 टीमः आरोन फिंच, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मोएसिस हेनरिक्स, मार्नस लाबूशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, एश्टन एगर, कैमरोन ग्रीन, डैनियल सैम्स, एलेक्स कैरी, मैथ्यू वेड, सीन एबट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, एंड्रयू टाइ, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।