करुण नायर को कभी कोरोना वायरस था ही नहीं : सीईओ सतीश मेनन

करुण नायर को कभी कोरोना वायरस था ही नहीं : सीईओ सतीश मेनन
X

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज करुण नायर कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे पिछले कुछ दिनों से खबरों में दावा किया गया है हालांकि उनकी फ्रेंचाइजी टीम के सीईओ सतीश मेनन का कहना है कि नायर को कभी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ ही नहीं।

लेकिन हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद इसकी पुष्टि ट्विटर के जरिए की। खबरें आईं कि वो आईपीएल में शामिल होने वाले लोगों में दूसरे ऐसे शख्स थे, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। उनसे पहले करुण नायर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। हालांकि करुण नायर के कोविड-19 पॉजिटिव को लेकर ना खुद कोई ट्वीट किया, ना ही उनकी फ्रेंचाइजी टीम ने।

मेनन ने कहा, 'यह बहुत अजीब है, ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उसको हल्का बुखार था, बस। इसका कोरोना वायरस से कुछ लेना देना नहीं। वो बिल्कुल फिट है और ट्रेनिंग शुरू कर चुका है। हमारे सभी खिलाड़ी अपने-अपने शहरों में ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं।' मेनन ने आगे कहा, 'टीम मैनेजमेंट सोशल डिस्टैंसिंग गाइडलाइन्स और बीसीसीआई द्वारा सौंपे गए एसओपी को लेकर बहुत गंभीर है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि इसको लेकर कोई समझौता नहीं करें। इतना ही नहीं टीम मैनेजमेंट हर एक खिलाड़ी को इससे जुड़े रिस्क को लेकर जानकारी देगा।'

Tags

Next Story