Virat Kohli: IPL में कोहली का दबदबा! 17 सीजन से RCB की ताकत बने 'किंग विराट', जानिए रिकॉर्ड्स

Kohli's dominance in IPL: आईपीएल 2025 में एक बार फिर विराट कोहली का जादू देखने को मिलेगा। भारतीय टीम के इस स्टार बल्लेबाज की गिनती न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बल्कि आईपीएल में भी सबसे चमकते सितारों में होती है। कोहली शुरू से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे हैं और पिछले 17 सीजन में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कई बेमिसाल रिकॉर्ड बनाए हैं और पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। एक ही टीम के लिए खेलने की उनकी वफादारी और बेहतरीन प्रदर्शन उन्हें आईपीएल का 'किंग' बनाता है।
विराट कोहली आईपीएल के बेताज बादशाह हैं। 36 वर्षीय कोहली ने टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 8004 रन बनाए हैं, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। हर सीजन में उनका बल्ला जमकर रन बरसाता है और फैंस को शानदार पारियां देखने को मिलती हैं। आईपीएल 2025 में भी उनसे जबरदस्त प्रदर्शन की उम्मीद है। अपने करियर में कोहली ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। आइए जानते हैं वो 3 बड़े रिकॉर्ड जिनके करीब भी बाकी खिलाड़ी नहीं पहुंच सके हैं।
विराट कोहली के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
2016 में विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में एक ऐसा कारनामा किया, जिसे आज तक कोई और खिलाड़ी छू नहीं सका। उस सीजन में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 81.08 की औसत से 973 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.03 रहा, जो अपनी आप में एक बड़ा रिकॉर्ड था। खास बात यह रही कि उन्होंने इस सीजन में 4 शतक और 7 अर्धशतक जड़े, जो उनकी महान बल्लेबाजी की मिसाल पेश करते हैं। इस अद्वितीय रिकॉर्ड के पास भी कोई बल्लेबाज अब तक नहीं पहुंच पाया है।
दो बार ऑरेंज कैप जीतने वाले पहले और इकलौते भारतीय
आईपीएल के हर सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप से नवाजा जाता है। जबकि विदेशी खिलाड़ियों में क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर ने इसे दो या उससे ज्यादा बार जीता है, भारतीय खिलाड़ियों में यह उपलब्धि सिर्फ विराट कोहली ने हासिल की है। विराट ने 2016 में 973 रन बनाकर पहली बार ऑरेंज कैप जीती और फिर 2024 में 741 रन बनाकर दूसरी बार इस सम्मान को अपने नाम किया।
आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी
आईपीएल के इतिहास में कई यादगार साझेदारियां देखने को मिली हैं, लेकिन अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है। 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ खेले गए मैच में इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़े थे। इस मैच में विराट ने 55 गेंदों में 109 रन बनाएं, जबकि डिविलियर्स ने नाबाद 129 रन की शानदार पारी खेली। यह पार्टनरशिप आज भी आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी के रूप में दर्ज है।