क्रुणाल पंड्या हुए कोरोना संक्रमित, भारत-श्रीलंका मैच हुआ रद्द
कोलंबो। भारतीय आल राउंडर कुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के कारण भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला दूसरा टी-20 मैच स्थगित हो गया है। दोनों टीमों के अन्य खिलाडियों और स्पोर्टिंग स्टाफ की जांच की जा रही है। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ये मैच बुधवार को खेला जा सकता है।।
बीसीसीआई के अनुसार क्रुणाल के संक्रमित मिलने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी आइसोलेट हो गए है। सभी खिलाड़ियों की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद यह आइसोलेशन जारी रहेगा।पंड्या के संक्रमित होने से मध्यक्रम में उनके स्थान पर सूर्यकुमार यादव या पृथ्वी शॉ में से किसी एक को जगह मिल सकती है। ऐसे में इंग्लैंड रवानगी पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं।बता दें की श्रीलंका दौरे पर भारत ने वनडे सीरीज में 2-1 से कब्ज़ा किया था। इसके बाद पहले टी-20 मैच में 38 रनों से जित हासिल कर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।