IPL 2020 : राहुल के शतक के बाद पंजाब के गेंदबाजोंं का कमाल, KXIP ने RCB को 97 रनों से हराया
नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) मैच में गुरुवार (24 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 97 रन से हराया। किंग्स इलेवन ने कप्तान केएल राहुल के नाबाद 132 रन की मदद से तीन विकेट पर 206 रन बनाए। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम 17 ओवर में 109 रन पर आउट हो गई। केएल राहुल के शानदार नाबाद 132 रनों की पारी के बाद पंजाब के गेंदबाजों ने अपना कमाल दिखाया। आरसीबी के विकेटों का पतझड़ शुरुआत से ही जारी रहा। आरसीबी के लिए देवदत्त पडीक्कल 1, आरोन फिंच 20, जोश फिलिप 0, विराट कोहली 1, एबी डिविलियर्स 28, वाशिंगटन सुंदर 30 और शिवम दुबे ने 12 रन बनाए। वहीं, पंजाब के लिए रवि बिश्नोई ने 32 रन और मुरुगन अश्विन ने 21 देकर 3-3 विकेट लिए। शेल्डन कोट्रेल ने 17 रन देकर 2 विकेट झटके। मोहम्मद शमी और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिले।
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ तीन विकेट पर 206 रन बनाए। किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 132 रन बनाए। राहुल ने यह ताबड़तोड़ पारी 69 गेंदों में खेली। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 7 छक्के जड़े। विराट कोहली ने दो बार राहुल का कैच छोड़ा। राहुल जब 83 और 89 रन पर थे, तब कोहली ने उनके कैच छोड़े थे जिसका फायदा उठाकर उन्होंने आखिरी दो ओवरों में 49 रन जोड़ने में अहम भूमिका निभाई। मयंक अग्रवाल 26, निकोलस पूरन 17, ग्लेन मैक्सवेल 5 और करुण नायर ने नाबाद 15 रन बनाए। बैंगलोर की तरफ से युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर 1 विकेट और शिवम दुबे ने 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उमेश यादव ने 33, नवदीप सैनी ने 37 और डेल स्टेन 57 रन दिए। यह तीनों ही गेंदबाज कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
KXIP का प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान-विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, जेम्स नीशाम, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, शेल्डन कॉट्रेल, रवि बिश्नोई।
RCB का प्लेइंग XI: देवदत्त पडीक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, जोश फिलिप (विकेटकपीर), वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, उमेश यादव, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल।