राजकोट वनडे में धमाल: मंधाना के बाद प्रतिका ने भी जड़ा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक, भारतीय महिला टीम ने वनडे में पहली बार बनाया इतना बड़ा स्कोर
राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड महिला टीम के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है जिसमें भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ, क्योंकि स्मृति मंधाना और युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने आयरिश गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारतीय टीम को एक विशाल स्कोर की ओर ले गईं।
प्रतिका रावल का पहला अंतरराष्ट्रीय शतक
24 वर्षीय युवा बल्लेबाज प्रतिका रावल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा। रावल ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 100 गेंदों में 14 चौकों की मदद से शतक पूरा किया। प्रतिका रावल ने 154 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
That Maiden ODI Hundred Feeling 🤗
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#TeamIndia | #INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/GgwPOGL3Uk
यह उनके करियर का छठा वनडे मैच था, और इस पारी से उन्होंने अपनी जगह मजबूत कर ली है। रावल ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 233 रनों की साझेदारी की।
Pratika Rawal departs for 154!
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
End of an extraordinary knock 👏👏#TeamIndia now inching closer to the 400-run mark!
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5lmEsIB3W0
मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। उन्होंने मात्र 70 गेंदों में शतक जड़ा और महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने अपनी पारी में चौकों और छक्कों की बरसात करते हुए 135 रन बनाए। यह उनका 10वां वनडे शतक था, और वह महिला वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।
1⃣3⃣5⃣ runs
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 15, 2025
8⃣0⃣ deliveries
1⃣2⃣ Fours
7⃣ Sixes
End of a tremendous knock from the #TeamIndia Captain 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/xOe6thhPiL#INDvIRE | @IDFCFIRSTBank | @mandhana_smriti pic.twitter.com/Jb7xP81Il5
भारत महिला टीम ने वनडे में पहली बार बनाया इतना बड़ा स्कोर
मंधाना और रावल की दमदार पारी की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में इतिहास रच दिया। स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 400 रनों का आंकड़ा छुआ।
भारत ने सिर्फ 46 ओवर में यह ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया, जिससे वह वनडे में 400 का आंकड़ा पार करने वाली एशिया की पहली महिला टीम बन गई। भारत का पिछला सर्वाधिक स्कोर 370 रन था, जिसे इस मुकाबले में ध्वस्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया गया।
शुरुआत के बाद मध्यक्रम ने भी तेजी से रन जोड़ने का काम किया। आयरिश गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के सामने बेबस नजर आए।
मंधाना-रावल साझेदारी बनी खास आकर्षण
स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 233 रन जोड़े। मंधाना के आक्रामक अंदाज और रावल के संयमित खेल ने इस साझेदारी को खास बनाया। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के हर कोने में शॉट लगाए और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
मुख्य झलकियां:
- स्मृति मंधाना का 70 गेंदों पर शतक: सबसे तेज वनडे शतक।
- प्रतिका रावल का पहला शतक: 100 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से शतक।
- पहले विकेट के लिए 233 रन की साझेदारी।
- भारतीय टीम का स्कोर 400 के पार।