रोहित शर्मा को मिली उपकप्तानी, सिडनी में खेलेंगे साल का पहला मैच

X
By - स्वदेश डेस्क |1 Jan 2021 4:03 PM IST
Reading Time: मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारतीय टीम में जगह मिल गई है।बीसीसीआई ने बताया की सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पूरी तरह फीट है।उन्हें सात जनवरी से सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल करने के साथ ही उपकप्तानी भी सौंपी गई है।
बता दें की चोट की वजह से उन्होंने एडिलेड और मेलबर्न टेस्ट से बाहर रहना पड़ा था। अब पूरी तरह फीट होने एवं क्वारंटाइन अवधि को पूरा करने के बाद तीसरे टेस्ट मैच में बल्ले से जौहर दिखाते नजर आएंगे। रोहित के टीम में शामिल होने के कारण अबतक सभी परियों में विफल रहे मयंक अग्रवाल को टीम से बाहर किया जा सकता है।
Next Story