ICC ODI Ranking : रोहित शर्मा ने रैंकिग में लगाई बड़ी छलांग, छठवें स्थान पर पहुंचे

Rohit Sharma
X

रोहित शर्मा ने रैंकिंग में छटवें स्थान पर आए 

आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 836 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं

नईदिल्ली। वनडे वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई। वे रैंकिंग में पांच स्थान पर उठकर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।वहीं पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम टॉप पर बने हुए हैं। गेंदबाजों में ट्रेंट बोल्ट को फायदा हुआ है।

बुधवार को जारी लेटेस्ट वनडे बैटिंग रैंकिंग के टॉप-10 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं। शुभमन गिल दूसरे, रोहित छठे और विराट कोहली वर्तमान रैंकिंग में नौवें नंबर पर हैं।वहीं गेंदबाजी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड पहले स्थान पर बरकरार है। हेजलवुड के अभी 660 पॉइंट हैं। दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और तीसरे पर भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज हैं।

आईसीसी रैंकिंग में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 836 रेटिंग अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। हालांकि, दूसरे स्थान पर काबिज गिल की तुलना में उनके पास सिर्फ 18 अंक ज्यादा हैं। गिल के पास आगामी मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन कर शीर्ष वनडे बल्लेबाज बनने का मौका रहेगा।

बल्लेबाज रैंकिंग -

  • बाबर आजम (पाकिस्तान )
  • शुभमन गिल (भारत )
  • क्विंटन दी कॉक (साऊथ अफ्रीका)
  • रासी वान (साऊथ अफ्रीका)
  • हैरी रेक्टर (आयरलैंड )
  • रोहित शर्मा (भारत )
  • डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया )
  • डेविड म्लान (इंग्लैंड )
  • विराट कोहली ( भारत )
  • इमाम उल हक (पाकिस्तान )

Tags

Next Story