सचिन तेंदुलकर ने पूरी की जीवन की हाफ सेंचुरी, सिडनी ग्राउंड ने दिया ये.. खास तोहफा
सिडनी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन का अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह आज 50वां जन्मदिन मना रहे है। इस मौके पर देश -विदेश से उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे है। सचिन तेंदुलकर ने 15 नवंबर 1989 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू मैच खेला था। 16 नवंबर 2013 को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मैच खेला था। 24 साल 1 दिन के अपने करियर में उन्होंने कुल 664 मैच खेले और 34,357 रन बनाए।
सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर सिडनी सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) ने उन्हें एक ख़ास तोहफा दिया। ग्राउंड प्रबंधन भारत के इस महान खिलाडी मैदान के एक गेट को सचिन तेंदुलकर का नाम दिया है। अब सभी खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर गेट से मैदान में प्रवेश करेंगे। सचिन का ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट शतक एससीजी में ही आया था। सचिन ने इस मैदान पर पर पांच टेस्ट मैचों में157 की औसत से रन बनाए है।
सचिन के सिडनी रिकॉर्ड -
एससीजी में 13 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, तेंदुलकर ने 100 के औसत से 1,100 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक, चार अर्द्धशतक शामिल है, इस मैदान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 241 है। इस मैदान पर वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स (1,134 रन) और डेसमंड हेन्स (1,181 रन) के बाद, वह गैर- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के बीच तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।