भारत -ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल मैच में सुरक्षा में चूक, पिच पर पहुंचा फिलिस्तीनी समर्थक
चालू मैच में फिलिस्तीन का समर्थक मैदान में घुसा
अहमदाबाद। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को मैच के दौरान एक युवक स्टेडियम से मैदान में जाकर पिच तक पहुंच गया। मैच के दौरान युवक के मैदान में पहुंचने के दौरान भारतीय बल्लेबाज बैटिंग कर रहे थे। युवक ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को भी गले लगाने की कोशिश की। युवक के मैदान में घुसने से मैच में बाधा पहुंची। बाद में युवक को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और अहमदाबाद की चांदखेड़ा पुलिस को सौंप दिया। बताया गया कि युवक फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए अपने टीशर्ट पर स्टॉप बॉम्बिंग फिलिस्तीन और रिलीज फिलिस्तीन का स्लोगन लिखे हुए था।
पुलिस जांच में पता चला कि पिच तक पहुंचा युवक आस्ट्रेलियन नागरिक है। इसका नाम वेन जॉन्सन बताया गया है। युवक ने फिलिस्तीन फ्लैग वाला मास्क भी पहन रखा था। स्टेडियम में हाजिर सुरक्षा जवानों ने उसे पकड़ा। प्राथमिक जानकारी में यह भी पता चला कि वह विराट कोहली का फैन है और इसी वजह से वह विराट के समीप जाकर गले लगाने की कोशिश की। युवक के पिच तक पहुंचने को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था भेदने को लेकर सवाल भी उठने लगे हैं। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों की हाजिरी में युवक रेलिंग कूद कर स्टेडिम में पहुंचा था। स्टेडियम के आसपास 6 हजार पुलिस के जवान और बाहर मिलाकर करीब 10 हजार पुलिसकर्मी मौजूद थे। इन सभी के बावजूद युवक स्टेडियम कूदकर पिच तक पहुंच गया।