सौरव गांगुली के भाई कोरोना पॉजिटिव, दादा भी हुए क्वारंटाइन
कोलकाता। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली के भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। इसकी वजह से दादा ने भी खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया है। स्नेहाशीष को कोरोना संक्रमित होने के बाद कोलकाता के बेल व्यू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के पदाधिकारी स्नेहाशीष को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि सौरव गांगुली ने बीते 8 जुलाई को परिजनों के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। ऐसे में अब वो 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे। पिछले महीने भी ऐसी खबरें आई थी कि स्नेहाशीष को कोरोना संक्रमित पाया गया है लेकिन उन्होंने उस वक्त उन खबरों का खंडन किया था।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के अनुरोध पर बीसीसीआई ने कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन स्टेडियम को भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में तब्दील करने का निर्णय लिया है, जिसमें कोलकाता पुलिस के जवानों को कोरोना के लक्षण के दिखने के बाद रखा जाएगा।