ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया बनी नंबर 1, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे

ICC टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया बनी नंबर 1, ऑस्ट्रेलिया को छोड़ा पीछे
X
अगले माह ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम आज एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बन गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडोय ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पुरुषों की टेस्ट रैंकिंग में 15 महीने से शीर्ष पर बरकरार थी। वहीं टी-20 की रैकिंग में पहले स्थान पर कायम है। वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर है।

भारत का रेटिंग अंक 119 से बढ़कर 121 हो गया है, क्योंकि मार्च 2020 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनकी 2-0 की हार की गणना नहीं की गई है। भारतीय टीम इससे पहले आखिरी बार दिसंबर 2021 में एक महीने के लिए शीर्ष पर पहुंची थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम 122 रेटिंग अंक से घटकर 116 अंकों पर पहुंच गई है, क्योंकि 2019-20 में पाकिस्तान (2-0) और न्यूजीलैंड (3-0) पर उसकी घरेलू श्रृंखला जीत अब रैंकिंग में नहीं है, जबकि 2021-22 में इंग्लैंड पर उसकी 4-0 से मिली जीत की गणना आधा करके 50 प्रतिशत पर की गई है।

टी-20 रैंकिंग में भी नंबर वन -

भारत ने ये उपलब्धि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से एक माह पहले हासिल की है। अगले माह 7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में फाइनल मैच खेला जाएगा। ऐसे में देखंना होगा कौन सी टीम जित दर्ज कर चैंपियनशिप पर कब्ज़ा जमाती है।


Tags

Next Story