सेमीफाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में होगा बदलाव, ये...तीन खिलाडी होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव
नईदिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम का वर्ल्ड को में अब तक का सफर बेहद शानदार रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया 8 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्क्की कर ली है। इससे पहले नीदरलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलना है। इस मैच के लिए कप्तान रोहित प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते है।
बताया जा रहा है कि 3 स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है ताकि वे सेमीफाइलनल में अपना शत-प्रतिशत दे सके। आइये जानते हैं आखिर कौन हैं यह खिलाड़ी।
शुभमन गिल -
भारतीय टीम में स्टार ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को आराम दिया जा सकता है। वे इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने अब तक इस वर्ल्ड कप में 219 रन बनाए हैं। टीम उनकी जगह ईशान किशन को जगह दे सकती है।
जसप्रीत बुमराह -
टीम प्रबंधन भारतीय गेंदबाजी की जान जसप्रीत बुमराह को नीदरलैंड के खिलाफ आराम दे सकता है ताकि वे सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह फिट रहे। टीम में उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया जा सकता है। बुमराह ने अब तक 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं।
कुलदीप यादव -
चाइनामैन के नाम से प्रसिद्ध कुलदीप यादव भी प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते है। टीम में उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है। उन्होंने अब तक इस मेगा आईसीसी इवेंट में 12 विकेट झटके हैं।