Asia Cup के लिए आज से Team India का ट्रेनिंग कैंप शुरू, केएल राहुल की फिटनेस पर रहेगी सबकी नजर
नईदिल्ली। एशिया कप के लिए आज गुरूवार से ट्रेनिंग कैंप बेंगलुरु में शुरू हो गया है। इसके लिए टीम में चयनित 18 में से 15 खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप में पहुंच गए है। 30 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए टीम इंडिया बेंगलुरु में आज से अभ्यास में जुट गई है।
आयरलैंड से वापिस आने के बाद जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा भी उनके साथ जुड़ जाएंगे।इसके बाद शुक्रवार को खिलाड़ियों को बैचों में डिवाइड कर दिया जाएगा और आउटडोर कंडीशनिंग प्रोग्राम शुरू हो जाएगा। खिलाडियों पर आगामी एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप को देखते हुए खुद की फिटनेस को दुरुस्त करने की चुनौती रहेगी ताकि टीम में जगह पक्की रख सकें।
कड़ा डाइट प्लान -
न्यूज रिपोर्ट के अनुसार,जिन खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज दौरे में हिस्सा नहीं लिया है, उन्हें दो हफ्ते पहले सख्त डाइट और जिम चार्ट दिया गया था, क्योंकि टीम प्रबंधन नहीं चाहता कि टीम में चोट की कोई और समस्या हो, जिसका असर आगामी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप पर पड़े।
राहुल पर सभी की नजर -
वहीँ चोटिल होने के बाद से टीम से बाहर चल रहे केएल राहुल पर सभी की नजरें रहेंगी। यदि राहुल फीट नहीं होते है तो बैटिंग ऑर्डर को लेकर टीम के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो जाएगी। वहीँ नंबर चार के लिए सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर के बीच कड़ी प्रतियोगिता है। दोनों में से किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है, ये देखने लायक होगा।